Banking & Ssc
1. पाकिस्तान में बसंत उत्सव पर पूरी तरह पाबंदी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने बसंत उत्सव पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। बसंत के मौसम का स्वागत करने के लिए सभी आस्थाओं वाले पंजाबी बसंत पर्व मनाते हैं।
शहबाज शरीफ ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी को लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
2. परमाणु आतंकवाद पर तीन दिन का वैश्विक सम्मेलन नई दिल्ली में शुरु
परमाणु आतंकवाद से निपटने के वैश्विक प्रयासों के तहत क्रियान्वयन और आकलन समूह की बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गई है।
विभिन्न भागीदार देशों के करीब डेढ़ सौ प्रतिनिधि और अंतर्राष्ट्रीय संगठन तीन दिन की इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
3. प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को कैबिनेट की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीआईएसएचए) को मंजूरी दी गई जिसके तहत 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा।
2,351.38 करोड़ रुपये के अभियान के जरिये मार्च, 2019 तक ग्रामीण भारत को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा।
यह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 2017-18 के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप है।
पीएमजीडीआईएसएचए दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों में से होगा।
योजना के तहत वित्त वर्ष 2016-17 में 25 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 2017-18 में 275 लाख और 2018-19 में 300 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सभी क्षेत्रों के लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने के लिए ढाई लाख ग्राम पंचायतों में प्रत्येक में औसतन 200 से 300 उम्मीदवारों का पंजीकरण किया जाएगा।
4. आतंकवाद का मुकाबला करने पर 17वीं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज हरियाणा के मानेसर में आतंकवाद का मुकाबला करने पर आयोजित की गई 17वीं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया।
इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है और आतंकवाद के नापाक निशान किसी एक देश की सीमा तक ही सीमित नहीं हैं।
5. खनन संचालनों के लिए पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन आरंभ
खनन क्षेत्र में व्यवसाय करने की सुगमता के एक हिस्से के रूप में पारदर्शिता और जबावदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा एवं खनन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल 10 फरवरी, 2017 को ताम्र (पारदर्शिता, बोली लगाने की निगरानी एवं संसाधन संवर्द्धन) पोर्टल एवं मोबाइल ऐप्लीकेशन आरंभ करेंगे।
12 खनिज समृद्ध राज्यों के खनन मंत्री एवं अधिकारी भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिये इससे जुड़ेंगे।
ताम्र सभी हितधारकों के लिए वैधानिक एवं अन्य मंजूरियों के लिए समय सीमा के संक्षिप्तीकरण के लिए एक अंत:पारस्परिक प्लेटफॉर्म है जोकि उत्पादन आरंभ करने के लिए निर्माण पूर्व अवधि को न्यूनतम बनाने में मदद करेगा।
6. गुजरात देश में PDS को नकदी रहित व्यवस्था पर लाने वाला पहला राज्य
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने गुजरात राज्य सरकार को देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को नकदी रहित व्यवस्था पर लाने वाला पहला राज्य बनने पर बधाई दी।
उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि 31 मार्च, 2017 के निर्धारित लक्ष्य से बहुत पहले ही गुजरात ने अपने 17250 राशन की दुकानों पर आधार के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था का संचालन प्रारम्भ कर दिया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाला सस्ता राशन पाने के लिए अब लाभार्थियों को केवल आधार कार्ड का प्रयोग करना है।
इससे लाभार्थी की पहचान होगी, दुकान स्तर पर होने वाला भ्रष्टाचार तथा अनाज की चोरी भी रुक सकेगी।
7. डलहौजी रोड बनी दाराशिकोह रोड़
नई दिल्ली नगर निगम परिषद ने डलहौजी रोड का नाम बदल दिया। अब इस रोड का नाम शाहजहां के बेटे दारा शिकोह के नाम पर कर दिया गया है।
नई दिल्ली क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि परिषद ने हिंदुओं और मुसलमानों को साथ लाने के लिए दारा शिकोह के सम्मान में इस सड़क के फिर से नामकरण का फैसला किया है।
8. भारतीय रिजर्व बैंक की छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति की मुख्य विशेषताएं
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति के मुख्य आकर्षण निम्न हैं:
पॉलिसी रेपो दर 6.25% पर अपरिवर्तित।
रिवर्स रेपो दर 5.75%
नकद आरक्षित अनुपात 4%
सांविधिक तरलता अनुपात 20.50%
सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर 6.75%
बैंक दर 6.75%
FY17 के लिए आर्थिक विकास दर को कम करके 6.9% किया
ग्रोथ में 2017-18 में तेजी आने की उम्मीद है।
Q4 में खुदरा मुद्रास्फीति 5% से नीचे रहने की संभावना
मुद्रास्फीति की दर 2017-18 की पहली छमाही में 4 से 4.5% और दूसरी छमाही में 4.5-5% की सीमा में।
आरबीआई नीतिगत रुख का 'उदार' से 'तटस्थ' में परिवर्तन
खाद्य और ईंधन को छोड़कर, मुद्रास्फीति सितंबर के बाद से 4.9% पर स्थिर है।
मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 5-6 अप्रैल को।
9. बैंक ऑफ अमेरिका ने खोला बिना कर्मचारियों वाला बैंक
बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प ने पिछले एक महीने में तीन पूरी तरह से ऑटोमैटिक ब्रांच खोले हैं। इन ब्रांचों में ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे साथ ही दूसरे ब्रांचों के कर्मचारियों से विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कर सकेंगे।
हाल के वर्षों में अमेरीकी बैंक्स अपने खर्चों में कटौते करने के लिए ब्रांच की संख्या घटा रहे हैं।
10. फेडरल बैंक व कमोडिटी ऑनलाइन में कृषि ऋण के लिये समझौता
फेडरल बैंक लिमिटेड ने देश भर में गोदाम रसीदों और सहायक प्रबंधन सेवाओं के बदले ऋण के वितरण के लिए अग्रणी ऑनलाइन डेटा और जानकारी पोर्टल कमोडिटी ऑनलाइन के साथ भागीदारी की है।
कमोडिटी ऑनलाइन अपने पोर्टल www.commodityonline.com के माध्यम से एक कृषि जिंस वित्तपोषण मंच शुरु करेगा जहां किसान और व्यापारी ऑनलाइन जिंस बाजार और गोदामों पर नज़र रखने और जल्दी से अपनी वस्तुओं के लिए वित्त पोषण प्राप्त कर सकते हैं।
11. इफको व बैंक ऑफ बड़ौदा को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड जारी करेंगे
फर्टिलाइजर प्रमुख इफको ने ग्रामीण क्षेत्र में बिना नकद लेनदेन को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत किसानों के लिए को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड लांच करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ करार किया है।
इफको और बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
समझौते पर योगेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (विपणन), इफको और जीबी पांडा, महाप्रबंधक (सरकार संबन्ध), बैंक ऑफ बड़ौदा ने हस्ताक्षर किए।
12. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डेनमार्क के Saxo बैंक के साथ साझेदारी की
सबसे बड़ी खुदरा ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने घरेलू निवेशकों के इक्विटी और ऋण खंडों सहित विदेशी बाजारों में प्रवेश को सक्षम करने हेतु डेनमार्क आधारित Saxo बैंक के साथ एक सामरिक भागीदारी की है।
साझेदारी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के 4 लाख ग्राहकों को घरेलू बाजार के बाहर अपने निवेश में विविधता लाने और 24 देशों में 36 शेयर बाजारों पर मल्टी-एसेट निवेश के अवसरों का उपयोग करने में सक्षम बनायेगी।
13. फरमाजो बने सोमालिया के नए राष्ट्रपति
सोमालिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल कर ली है।
निवर्तमान राष्ट्रपति हसन शेख महमूद को दो चरण के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम की घोषणा के कुछ देर बाद ही मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो को राष्ट्रपति के पद के रूप में शपथ दिलाई गई।
14. हैदराबाद के सर्जन रघुराम को बीसी रॉय पुरस्कार
डॉ. पी. रघुराम को 2016 के प्रतिष्ठित डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार के लिए चुना गया है। मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले डॉ. रघुराम को सामाजिक चिकित्सा राहत क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार की घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. जयश्री मेहता द्वारा डॉ. रघुराम को संबोधित पत्र में की गई।डॉ. रघुराम केआइएमएस-उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिसीज के निदेशक और उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन के सीईओ भी हैं।
डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार भारत में चिकित्सकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। केआइएमएस-उषालक्ष्मी ने बताया कि एक जुलाई को चिकित्सक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यह पुरस्कार देंगे।
15. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सौरभ, रितुपर्णा ने खिताब जीते
81 वीं सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप हाल ही में पटना में आयोजित की गई। परिणाम इस प्रकार हैं:
पुरुष एकल खिताब: सौरभ वर्मा ने लक्ष्य सेन के खिलाफ 21-13, 21-12 से जीत दर्ज की
महिला एकल खिताब: रितुपर्णा दास ने रेशमा कार्तिक के खिलाफ 21-21 21-14 से जीत दर्ज की।
पुरुष युगल खिताब: सात्विक साई राज आर. और चिराग शेट्टी ने नंदा गोपाल के. और संयम शुक्ला को 21-17 16-21 21-14 से हराया।
महिला युगल खिताब: अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत ने शिखा गौतम और संयोगिता घोरपड़े के खिलाफ 21-9, 21-11 से जीत दर्ज की।
मिश्रित युगल खिताब: सात्विक साई राज आर. और मनीषा के. ने वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन के खिलाफ 21-14, 21-18 से जीत दर्ज की।
16. राजनाथ सिंह ने पुस्तक 'वीरप्पन चेजिंग दी ब्रिगैंड' का विमोचन किया
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की पुस्तक 'वीरप्पन चेजिंग दी ब्रिगैंड' का विमोचन किया।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2004 में ‘ऑपरेशन ककून’ के तहत वीरप्पन को मारने वाली स्पेशल टास्क फॉर्स (एसटीएफ) के प्रमुख विजय कुमार नये आईपीएस अधिकारियों के लिये रोल मॉडल है
No comments:
Post a Comment