current affairs

Thursday, 19 January 2017

19 january 2017


 

1) रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 17 जनवरी 2017 को लाँच किए गए “मिशन 41K” का मुख्य उद्देश्य क्या है? – भारतीय रेल की ऊर्जा खपत को कम करना
विस्तार: केन्द्रीय रेल मेंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने 17 जनवरी 2017 को “मिशन 41K” (‘Mission 41K’) नामक एक महात्वाकांक्षी प्रयास शुरू किया। इस मिशन के द्वारा भारतीय रेल अपनी ऊर्जा खपत को कम कर अगले 10 वर्षों में 41,000 करोड़ रुपए की बचत करना चाहती है।
 इस महात्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए तमाम उपायों को क्रियान्वित करना है जिसमें 90% यातायात को विद्युत परिचालन के तहत लाने की योजना भी है। अभी मात्र 50% यातायात विद्युत पर संचालित हो रहा है जबकि शेष डीज़ल जैसे महंगे विकल्प के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके लिए अगले 5 वर्षों में रेल विद्युतीकरण की रफ्तार को मौजूदा 2,000 किमी. प्रति वर्ष से दोगुना कर अगले पाँच वर्ष में 24,000 किमी. नया विद्युत रेल ट्रैक तैयार करने की योजना है।
 इसके अलावा भारतीय रेल विद्युत वितरण कम्पनियों (DISCOMs) के बजाय अब खुले बाजार (open market) में बड़ी मात्रा में सस्ती बिजली खरीदकर अपने विद्युत खर्च को 25% कम करेगी।
 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 के दौरान भारतीय रेल ने 18.25 अरब यूनिट (18.25 billion units) बिजली की खपत अपने समस्त उपयोगों के लिए की थी तथा इस पर 12,635 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं इसी अवधि के दौरान डीज़ल पर 18,586 करोड़ रुपए का खर्च किए थे।
……………………………………………………………….
2) एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आर्थिक मामलों पर गठित कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs – CCEA) ने 18 जनवरी 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र की पाँच साधारण बीमा कम्पनियों (PSU general insurance companies) को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध (listing) करने के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। सूचीबद्ध होने के बाद इन कम्पनियों में केन्द्र सरकार की भागीदारी वर्तमान 100% से घटकर कितनी रह जायेगी? – 75%
विस्तार: सामान्य बीमा व्यवसाय में लिप्त सार्वजनिक क्षेत्र की 5 कम्पनियों को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने से यह कम्पनियाँ अपनी पूँजी आवश्यकताओं के लिए पूँजी बाजार से धन हासिल कर सकेंगी। ये पाँच साधारण बीमा कम्पनियाँ हैं – न्यू इण्डिया एश्योरेंस (New India Assurance), यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस (United India Insurance), ओरियण्टल इन्श्योरेंस (Oriental Insurance), नेशनल इन्श्योरेंस (National Insurance) और जनरल इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया (General Insurance Corporation of India)।
 सूचीबद्ध होने के बाद इन बीमा कम्पनियों में केन्द्र सरकार की भागीदारी वर्तमान 100% से घटकर 75% रह जायेगी तथा इसके लिए केन्द्र सरकार एक या एक से अधिक ट्रेंच में ऑफर फॉर सेल (offer for sale- OFS) ले कर आयेगी।
……………………………………………………………….
3) नाइजीरियाई वायुसेना ने भारी गलती करते हुए 17 जनवरी 2017 को देश के उत्तरपूर्व में स्थित एक शरणार्थी शिविर में हवाई हमला कर दिया जिसके कारण कम से कम 50 असहाय लोगों की मौत हो गई। इस हवाई हमले को किस आतंकी संगठन को निशाने पर रखकर संचालित किया गया था? – बोको हराम (Boko Haram)
विस्तार: बोको हराम (Boko Haram) अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) का सर्वप्रमुख आतंकी संगठन है तथा इसके जिहादी हमलावर देश के काफी बड़े हिस्से में अपनी आतंकी गतिविधियों का संचालन करते हैं। इसी संदर्भ में नाइजीरियाई वायुसेना ने 17 जनवरी 2017 को एक हवाई हमले को अंजाम दिया लेकिन गलती से इस हमले की चपेट में आतंकियों के शिविर के बजाय देश के उत्तरपूर्व बोर्नो (Borno) जिले के रन्न (Rann) में स्थित एक शरणार्थी शिविर आ गया। इसके चलते कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 से अधिक लोग घायल हो गए।
 यह हवाई हमला बोको हराम द्वारा हाल के सप्ताहों के दौरान किए गए हमलों के जबाव के तौर पर किया गया था। उल्लेखनीय है कि बोको हराम के आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई घटनाओं के कारण नाइजीरिया में वर्ष 2010 से 15 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि लगभग 20 लाख लोग अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं।
……………………………………………………………….
4) मोबाइल आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली अमेरिकी फर्म एप्प एनी (App Annie) द्वारा जनवरी 2017 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कौन सा देश वर्ष 2016 के दौरान अमेरिका और ब्राज़ील को पछाड़कर गूगल की प्लेस्टोर (Google Playstore) से एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाला दुनिया का अग्रणी देश बनकर उभरा है? – भारत (India)
विस्तार: एप्प एनी ने अपने आंकड़ों के साथ यह दावा किया है कि अब भारत गूगल की प्लेस्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है। इस मामले में भारत ने वर्ष 2016 के दौरान अमेरिका (US) और ब्राज़ील (Brazil) को पीछे छोड़ दिया है। इस फर्म ने यह दावा भी किया है कि चीन दिग्गज मोबाइल कम्पनी एप्पल (Apple) की iOS एप्प स्टोर (iOS App Store) से राजस्व प्रदान करने वाला सबसे बड़ा देश भी  हो गया है। हालांकि इस आंकड़े को एप्पल स्वीकार नहीं कर रही है और उसके अनुसार इस मामले में अमेरिका अभी भी चीन से आगे है।
 जहाँ तक गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के मामले में भारत का अग्रणी देश के रूप में उभरने की बात है तो इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि वर्ष 2016 के दौरान भारत स्मार्टफोन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है (चीन के बाद)। वैसे चीन में स्मार्टफोन तो भारत से कहीं अधिक हैं लेकिन वहाँ तमाम स्थानीय प्रतिबन्धों के चलते ग्राहक एण्ड्रॉयड एप्लीकेशन्स को गूगल प्लेस्टोर के बजाय स्थानीय फर्मों जैसे Baidu, Tencent, Huawei आदि के स्टोर से डाउनलोड करते हैं। इसलिए भारत इस मामले में पहले स्थान पर है।
 उल्लेखनीय है कि सैन फ्रांन्सिस्को स्थित एप्प एनी (App Annie) के आंकड़ों को काफी विश्वनीय माना जाता है तथा इसका उपयोग एप्लीकेशन बनाने वाली फर्म तथा डिज़िटल उद्योग से जुड़े तमाम लोग करते हैं।
……………………………………………………………….
5) टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 18 जनवरी 2017 को अपने बिल्कुल नए कार मॉडल को पेश किया जो कम्पनी की वर्तमान आरिया (Aria) का स्थान लेगी। इस नई कार का नाम क्या है? – हैक्सा (Hexa)
विस्तार: टाटा ने अपनी नई कार हैक्सा (Hexa) को अपने फ्लैगशिप मॉडल (flagship model) के रूप में 18 जनवरी 2017 को लाँच कर दिया। यह नई कार आरिया (Aria) श्रृंखला का स्थान लेगी तथा उसी प्लेटफॉर्म पर बनी होने के बावजूद इस कार में डिज़ाइन समेत तमाम बिल्कुल नई खूबियों का समावेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने डिज़ाइन के लिए भारत के साथ-साथ ब्रिटेन और इटली की डिज़ाइन टीमों की मदद ली है।
 हैक्सा 2.2 लीटर के 4-सिलेण्डर वाले टर्बोचार्जड VARICOR डीज़ल इंजन में उपलब्ध कराई गई है। इसको 5-स्पीड अथवा 6-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के अलावा 6-स्पीड के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी उपलब्ध कराया गया है।
 इस नई कार को टाटा मोटर्स ने हालांकि महिन्द्रा XUV500 की सीधी टक्कर में रखा है लेकिन माना जा रहा है कि यह कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भी टक्कर देने में सक्षम है। इसकी कीमत 12 से 17 लाख के बीच रखी गई है।
……………

No comments: