Banking & Ssc
25 जनवरी 2017 करेण्ट अफेयर्स
1) केन्द्रीय कैबिनेट ने 24 जनवरी 2017 को भारतीय प्रबन्धन संस्थान विधेयक, 2017 (Indian Institutes of Management (IIM) Bill, 2017) को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिससे देश के आईआईएम संस्थानों को अधिक स्वयतत्ता प्रदान करने का खाका तैयार किया जा रहा है। इस विधेयक के प्रभावी हो जाने के बाद एक बड़ा अंतर क्या आ जायेगा? – आईआईएम संस्थान अपने छात्रों को डिप्लोमा के बजाय डिग्री प्रदान कर सकेंगे
विस्तार: भारतीय प्रबन्धन संस्थान विधेयक, 2017 (Indian Institutes of Management (IIM) Bill, 2017) के प्रभाव में आ जाने के बाद एक बड़ा अंतर यह आयेगा कि देश के चोटी के यह बिजनेस स्कूल अपने दो वर्षीय पी.जी. कोर्स के छात्रों को एमबीए की डिग्री (MBA degree) प्रदान कर सकेंगे, जिन्हें अभी तक तक वे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेण्ट (PGDM) जैसे डिप्लोमा (diploma) प्रदान कर रहे हैं।
– यह विधेयक भारतीय प्रबन्धन संस्थानों (IIMs) को अधिक शक्ति तथा स्वायतत्ता प्रदान करेगा। इसमें यह संस्थान प्रबन्धन बोर्ड के प्रति उत्तरदायी होंगे तथा इनके अध्यक्ष तथा निदेशकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा ही की जायेगी। इसका अर्थ यह हुआ कि इन सर्वोच्च नियुक्तियों में देश के राष्ट्रपति तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) की कोई भूमिका नहीं होगी।
– उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बोर्डों को ऐसी नियुक्तियों के मामले में मुख्यत: अपनी सिफारिश करने का अधिकार है तथा इन सिफारिशों को सरकार स्वीकार भी कर सकती है और अस्वीकार भी। वर्तमान में देश में कुल 19 भारतीय प्रबन्धन संस्थान हैं।
…………………………………………………………………………
2) केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नहीं आने वाले 2 लाख रुपए तक के गृह ऋणों को कितनी प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा 24 जनवरी 2017 को की? – 3%
विस्तार: ग्रामीण क्षेत्रों में गृह ऋण की मासिक किश्त (EMI) की दर में कमी कर इस ऋण को सस्ता बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने 24 जनवरी 2017 को उन 2 लाख रुपए तक के गृह ऋणों पर 3% ब्याज सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा कर दी जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (Pradhan Mantri Aawas Yojana (Grameen) के तहत नहीं आते हैं।
– यह ब्याज सब्सिडी उन सभी ग्रामीण परिवारों को प्रदान की जायेगी जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कवर नहीं किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के तहत सरकार 44 लाख मकानों को बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को नए मकानों को बनवाने के अलावा अपने वर्तमान कच्चे मकानों को बेहतर बनाने के लिए ऋण प्रदान करने का प्रावधान है।
– 3% ब्याज सब्सिडी की इस योजना को राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank – NHB) क्रियान्वित करेगा तथा यह सब्सिडी केन्द्र सरकार उसे अपनी तरफ से प्रदान कर इसकी भरपाई करेगी।
…………………………………………………………………………
3) बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) द्वारा 900 करोड़ रुपए के ऋण की वापसी न करने के आरोप में 23 जनवरी 2017 को CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए योगेश अग्रवाल किस बैंक के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक (CBI) हैं? – आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
विस्तार: विजय माल्या (Vijay Mallya) द्वारा शुरू की गई किंगफिशर एयरलाइन्स के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने 23 जनवरी 2017 को आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक (CMD) योगेश अग्रवाल (Yogesh Aggarwal) और किंगफिशर एयरलाइन्स के भूतपूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) ए. रघुनाथन शामिल थे। यह गिरफ्तारियाँ 7 साल पुराने उस मामले से सम्बन्धित थीं जिसमें किंगफिशर एयरलाइन्स ने बैंक ने लिए 900 करोड़ रुपए के ऋण की अदायगी नहीं की थी।
– इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य 6 व्यक्ति है – आईडीबीआई बैंक के पूर्व उप-प्रबन्ध निदेशक ओ.वी. बुंदेलु और दो अन्य अधिकारी एस.के.वी. श्रीनिवासन व आर.एस. श्रीधर तथा किंगफिशर एयरलाइन्स के तीन अधिकारी – शैलेष बोरकर. ए.सी. शाह और अमित नादकर्णी।
– उल्लेखनीय है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार आईडीबीआई बैंक ने वर्ष 2009-10 में किंगफिशर एयरलाइन्स को 900 करोड़ रुपए का ऋण तब दिया था जब उसकी रेटिंग बहुत अच्छी नहीं थी। इस बैंक ने सिर्फ “किंगफिशर” के नाम पर यह ऋण दे दिया था जबकि उस समय एयरलाइन्स तमाम समस्याओं से जूझ रही थी।
…………………………………………………………………………
4) वर्ष 2017 की क्रिकेट की ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) किस टीम ने 24 जनवरी 2017 को जीत ली? – शेष भारत (Rest of India)
विस्तार: शेष भारत (Rest of India) ने वर्ष 2017 की ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के लिए हुए मुकाबले में वर्ष 2016-17 की रणजी ट्रॉफी चैम्पियन (Ranji Trophy champion) गुजरात (Gujarat) को 24 जनवरी 2016 को छह विकेट से हराकर इस प्रतिष्ठित खिताब को एक बार फिर जीतने में सफलता हासिल की। इस जीत में वृद्धिमन साहा (Wriddhiman Saha) की शानदार 203 रनों की पारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा यह उनके प्रथम-श्रेणी क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था। इस पारी के चलते शेष भारत ने गुजरात द्वारा जीतने के लिए 379 रनों की चुनौती को बिना किसी विशेष मुश्किल के आसानी से हासिल कर लिया।
– साहा के 203 रन तथा शेष भारत के कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाबाद 116 रनों की मदद से शेष भारत ने दो सत्र शेष रहने मात्र 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। ईरानी ट्रॉफी का यह खिताबी मैच मुम्बई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला गया था।
– यह पिछले 19 वर्षों में 15वाँ मौका था जब ईरानी ट्रॉफी शेष भारत की झोली में गई हो। उल्लेखनीय है कि ईरानी ट्रॉफी का आयोजन प्रति वर्ष उस वर्ष की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और शेष भारत के बीच किया जाता है।
…………………………………………………………………………
5) फार्मूला वन (F1) कार रेसिंग चैम्पियनशिप के आयोजन की पिछले लगभग 40 वर्षों से जिम्मेदारी निभा रहे बर्नी एक्लेस्टोन (Bernie Ecclestone) के स्थान पर किसे 23 जनवरी 2017 को फार्मूला वन का नया प्रमुख नियुक्त कर दिया गया? – चेज़ कैरी (Chase Carey)
विस्तार: चेज़ कैरी (Chase Carey) फार्मूला वन (F1) चैम्पियनशिप के नए प्रमुख नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने 86-वर्षीय बर्नी एक्लेस्टोन (Bernie Ecclestone) का स्थान लिया है जो पिछले लगभग 4 दशकों से इस कार रेसिंग आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कैरी को प्रमुख बनाए जाने के बाद एक्लेस्टोन को मानद अध्यक्ष (Chairman Emeritus) बनाया गया है तथा उन्हें फार्मूला वन बोर्ड में सलाहकार की भूमिका भी प्रदान की गई है।
https://twitter.com/BestVidyasagar
No comments:
Post a Comment