प्रश्न-1 जनवरी 2017 को चीन से लंदन के लिए चलाई गई पहली मालगाड़ी से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए?
(1) यह मालगाड़ी बीजिंग शहर से प्रारंभ की गई।
(2) यह 10 देशों से होकर जायेगी।
(a) कथन 1 सही है।
(b) कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य-1 जनवरी, 2017 को झिजियांग (Zhejiang) प्रांत, चीन के यिवू बेस्ट (Yiwu West) रेलवे स्टेशन से लंदन (London) के बार्किंग (Barking) स्टेशन तक पहली मालगाड़ी चलाई गई।
(1) यह मालगाड़ी बीजिंग शहर से प्रारंभ की गई।
(2) यह 10 देशों से होकर जायेगी।
(a) कथन 1 सही है।
(b) कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य-1 जनवरी, 2017 को झिजियांग (Zhejiang) प्रांत, चीन के यिवू बेस्ट (Yiwu West) रेलवे स्टेशन से लंदन (London) के बार्किंग (Barking) स्टेशन तक पहली मालगाड़ी चलाई गई।
- यह गाड़ी 7 देशों कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से होकर ब्रिटेन पहुंचेगी।
- चीन-यूरोप मालगाड़ी सेवा से जुड़ने वाला लंदन 15 वां शहर है।
- ‘वन बेल्ट, वन रोड’ के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए चीन द्वारा चीन-यूरोप मालगाड़ी सेवा की शुरूआत की गई है।
- इसके अंतर्गत 39 रेलमार्गों द्वारा चीन के 16 शहरों को यूरोप के 15 शहरों से जोड़ा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment