प्रश्न-हाल ही में कोचीन शिपयार्ड लि. द्वारा इंडियन कोस्ट गॉर्ड (Indian Coast Guard) को दिया गया 20वां एफपीवी (Fast Patrol Vessel) का परिचालन किस कोस्ट गार्ड स्टेशन से किया जायेगा?
(a) आईसीजीएस करैकल
(b) आईसीजीएस काकीनाडा
(c) आईसीजीएस निजामपत्तनम
(d) आईसीजीएस कृष्णापत्तनम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
(a) आईसीजीएस करैकल
(b) आईसीजीएस काकीनाडा
(c) आईसीजीएस निजामपत्तनम
(d) आईसीजीएस कृष्णापत्तनम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 30 दिसंबर, 2016 को कोचीन शिपयार्ड लि. द्वारा निर्मित (Fast Patrol Vessel) आईसी जीएस आयुष (Indian Coastal Guard Ship Ayush) को भारतीय तटरक्षक बल को सौंप दिया गया।
- 20 अक्टूबर, 2010 को कोचीन शिपयार्ड लि. को भारतीय तटरक्षक बल के लिए 20 तीव्र गश्ती पोत (Fast Patrol Vessle) के निर्माण का कार्य दिया गया था।
- 25 सितंबर 2013 को कोचीन शिपयार्ड लि. द्वारा पहला पोत, भारतीय तटरक्षक बल को प्रदान किया गया। था। पिछले आठ पोतों को समय पूर्व ही, तटरक्षक बल को, प्रदान किया गया। आईसीजीएस आयुष को निर्धारित समय से तीन माह पूर्व ही सौंप दिया गया।
- इस पोत का परिचालन आईसीजीएस कृष्णपत्तनम (Indian Coastal Guard Station Krishnapattanam) से किया जायेगा।
- 19 अगस्त 1978 को भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना कोस्ट गॉर्ड एक्ट, 1978 के तहत की गई थी। यह रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
- यह बल भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने के साथ ही, समुद्री कानूनों के अनुपालन में अग्रणी भूमिका निभाता है।
No comments:
Post a Comment